शनिवार, 15 जून 2013

हम इक्कीसवी सदी में जायेंगे...

हम इक्कीसवी सदी में जायेंगे !! 
ओढ़ कर नफरत की चाद्दर !
पहन कर प्यार का मुखोटा !
अपनों को बरगलाएगे !!
हम इक्कीसवी सदी में जायेंगे !

" मैन पॉवर " छोड़ " मशीन पॉवर " अपनाएंगे !
हम इक्कीसवी सदी में जायेंगे !

आने वाली संतानों को,
" नो बिज़नस " " नो सर्विस " दे जायेंगे !
हम इक्कीसवी सदी में जायेंगे !

इक्कीसवी सदी में होगा क्या , इसकी एक बानगी:
हाड़ मॉस की नहीं होंगी आने वाली संताने ,
रोबोट होंगे , मशीने होंगी और होंगे "क्लोन"
इज्ज़त करेंगी, कहना मानेंगी और काम करेंगी सारा, 
झगड़े खत्म, लड़ाईयाँ ख़त्म !!!  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें