आज दिल का मिलन ,
कुछ गम भी हो कम ,
आजा-आजा अब तो मेरे सनम ।
आज दिल का मिलन ,
अब उदासी नहीं , जब
तुम ही हो संग ,
आजा-आजा अब तो दिल के सनम ।
आज दिल का मिलन
जब दिल ही गया ,
धोखा न हुआ ,
आजा-आजा तुमको मेरी कसम ।
आज दिल का मिलन ,
जब तू ही नहीं , तो
हम भी नहीं ,
प्यार करले हमसे घड़ी दो घड़ी ।
आज दिल का मिलन ,
वो प्यार ही क्या ,
जब दिल न मिले ,
आजा-आजा पल्लू में , अब तो सनम ।
आज दिल का मिलन ...!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें