लड्डू का नाम सुनते ही किसके मुंह में पानी ना आ जाएगा और यदि वह लड्डू शादी का हो तो कहने ही क्या ! न - न ! आप गलत समझे, यह लड्डू वह नहीं जो हम - आप किसी बारात में बाराती बन कर गए और वहां रखे मिठाइयों में से लड्डू उठा कर खा गए । यह शादी का लड्डू तो वह होता है, जो हम सब मिल कर "बलि के बकरे " को घोड़ी पर चढ़ा कर ले गए और मंडप के चारों तरफ सात फेरे लगवा कर उस "बलि के बकरे" को वह लड्डू खिला दिया ! अब भला कोई उन भलेमानसों से पूछे कि बकरा भी कभी लड्डू खता है तो उनका जवाब होगा, "जब हमें भी ""बलि का बकरा" बनाया गया था तो हमें भी तो ये शादी का लड्डू खिलाया गया था, अब हमने इसे खिला दिया तो कौन-सा गुनाह कर दिया । वैसे एक राज़ की बात बताऊँ, ये शादी का लड्डू हमने इसे खिला कर अपनी शादीशुदाओं की बिरादरी में एक की और वृद्धि कर ली है ! अब ये शादी का लड्डू इसे कैसे खाना है, ये इसके ऊपर निर्भर है ! क्योंकि ये शादी का लड्डू दो -चार च्यां - भ्यां के बाद "कुनैन की गोली" की तरह लगने लगता है ! " लड्डू और कुनैन की गोली की तरह ? " हमें कुछ आश्चर्य सा हुआ क्योंकि यह लड्डू तो हमने भी खाया था और हमें तो उसमें कोई कुनैन नज़र नहीं आई थी !
मौका था हमारे साले की शादी का ! एक ही एक तो लाडला साला था हमारा ! साली कोई थी नहीं क्योंकि अगर साली होती तो हमारे साले को शादी के लड्डू के लिए फिर कई साल और रूकना पड़ता क्योंकि उसकी जिद थी कि पहले बहन अपने घर-बार की हो जाए, फिर उसके बाद ही वह शादी करेगा ! अब अगर उसकी कोई दूसरी बहन यानि हमारी साली होती तो फिर उसकी भी तो शादी करनी पड़ती, तभी वह अपनी शादी कर सकता था । अब उसकी बहन अपने घर-बार की हो गई तो उसने भी यह लड्डू खाने का मन बना लिया था ! सब अपने-अपने कामों में लगे हुए थे ! अब हम ठहरे उस घर के दामाद ! हमारे लिए क्या काम ? हम तो बस तैयार हो अपने साले के हमउम्र दोस्तों के साथ उनकी बैठक में बतिया रहे थे ! साले के उन सभी दोस्तों ने शादी का ये लड्डू खा रखा था, सो सभी अपने-अपने अनुभवों से परिचय करवा रहे थे !
"यार, मुझे तो कई बार बहुत गुस्सा आता है । मुझे लगता है है कि यदि वे दोनों मेरे सामने आ जाएँ तो या तो मैं उन्हें मार दूं या मैं खुद मर जाऊं ।" उनमें से एक दोस्त ने बड़े ही राजदां अंदाज़ में बोला !
"वे दोनों कौन ?" हमने भी बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में पुछा !
"अरे वही, आदम और हव्वा " !!
{TO BE CONTD.}
{TO BE CONTD.}
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें